ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 10 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगी। अपने प्रवास के दौरान वे कमिश्नरी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
राज्यपाल आईसीडीएस योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित करेंगी और एनएसई के साथ एमओयू पर चर्चा करेंगी। इसके अलावा, 40 कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों के वितरण कार्यक्रम में भी वे भाग लेंगी। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए दिव्यांग साथी पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगी।
इसके बाद, वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी और वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगी। अगले दिन वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।।।