ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी । सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। कुछ देर में डिप्टी सीएम एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे । डिप्टी सीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे और फिर सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।
वे सभागार में सीएमओ, सीएमएस समेत स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री लंका क्षेत्र में एक निजी अस्पताल का शुभारंभ भी करेंगे । डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासनिक अमला मुस्तैद है और भाजपा नेता एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे हैं।
