ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

काशी। बीएचयू में विज्ञान संस्थान के जूलॉजी रोड पर केमिस्ट्री कैंटीन के सामने बुधवार की सुबह आम का एक पेड़ गिर गया। इसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। बाइक और ई रिक्शा पेड़ के अगल बगल से निकलते रहे।
जानकारों ने बताया कि पेड़ लगभग 30 साल पुराना था। सुबह के वक्त यह अचानक गिर पड़ा। एंफीथियेटर मात्र दो सौ मीटर दूर होने के कारण सुबह के समय इस रोड पर मॉर्निंग वॉकरों की भीड़ रहती है, संयोग था कि पेड़ की जद में कोई नहीं आया।
विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के चौराहे पर जो पेड़ गिरा उसके पत्ते हरे-भरे और उसपर आम की बौर लगी हुई थी। इस पर लोग यह भी सवाल कर रहे कि आखिर कैसे पेड़ गिर गया।

चर्चा यह भी शुरू हो गई कि NGT में सुनवाई के दौरान बीएचयू ने हरे पेड़ काटने के पीछे इनके कमजोर हो जाने को कारण बताते हुए जवाब दाखिल किया है। अगले ही दिन एक हरे पेड़ का गिरना बीएचयू में सड़क किनारे लगे पेड़ों की सेहत की तरफ भी इशारा कर रहा है।