ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे में बनारस सबसे साफ स्टेशन बना है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 रेलकर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रेल सप्ताह समारोह के तहत रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सम्मानित किया।
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को मिले सम्मान…
रेलवे द्वारा सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन के लिए विभिन्न श्रेणियों में विजेता घोषित किए गए। ए-1 और ए श्रेणी में बनारस, बी श्रेणी में लालकुआं और डी एवं ई श्रेणी में ऐशबाग स्टेशन को सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया। वहीं, सबसे स्वच्छ और व्यवस्थित ट्रेन के रूप में पुष्पक एक्सप्रेस को चुना गया। इस समारोह में बनारस मंडल को सबसे अधिक 12, लखनऊ मंडल को 10 और इज्जतनगर मंडल को 6 शील्ड प्रदान की गईं।

स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024 सम्मान…
एनईआर में बेहतर कार्य के लिए मुख्यालय एवं मंडलों के 45 अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024’ पुरस्कार से नवाजा गया। इस सम्मान को पाने वालों में ट्रैक मेंटेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी और अधिकारी शामिल रहे। इनके प्रयासों से रेलवे की सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने और रेल हादसों को रोकने में सफलता मिली है।।।