HomeUncategorizedबाबा विश्वनाथ की चार प्रहर की आरती के टिकट फुल, सुगम दर्शन...

बाबा विश्वनाथ की चार प्रहर की आरती के टिकट फुल, सुगम दर्शन के लिए सीमित स्लॉट

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की चार प्रहर की आरती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि मंगला, मध्याह्न भोग, सप्तर्षि और शृंगार आरती के टिकट अगले महीनेभर के लिए पूरी तरह बुक हो चुके हैं। बुकिंग पोर्टल की विंडो खुलते ही श्रद्धालु तेजी से ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, जिससे अप्रैल के पहले सप्ताह तक सभी स्लॉट भर चुके हैं।

हालांकि, सुगम दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। मंदिर प्रशासन ने रोजाना साढ़े बारह घंटे का स्लॉट सुगम दर्शन के लिए निर्धारित किया है, जिसमें अभी भी कुछ सीटें उपलब्ध हैं। भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आधिकारिक एप या वेबसाइट के माध्यम से सुगम दर्शन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था बनी हुई है…

महाकुंभ मेले के समाप्त होने के बाद भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है। प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख तक भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिन श्रद्धालुओं को सामान्य कतार में दर्शन करने में कठिनाई होती है, वे सुगम दर्शन का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, 9, 10, 13, 14 और 15 मार्च के सुगम दर्शन के सभी स्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं।

अभी इन तारीखों में उपलब्ध हैं सुगम दर्शन के टिकट…

मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी है कि 5 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कुछ स्लॉट अभी भी उपलब्ध हैं। हर घंटे में 20 से 60 सीटें तक सुगम दर्शन के लिए खाली हैं, जिन्हें श्रद्धालु ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

चार प्रहर की आरती के टिकट पूरी तरह बुक…

श्रद्धालु मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती, सप्तर्षि आरती और शृंगार आरती में शामिल होने के लिए विशेष रूप से काशी आते हैं, लेकिन 5 मार्च से 2 अप्रैल तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। भक्तों को अब अगली बुकिंग विंडो खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और टिकट की उच्च मांग को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन की सुविधा को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक भक्त बिना किसी कठिनाई के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular