HomeUncategorizedआईपीएस राजेश कुमार सिंह को काशी की कमान, वाराणसी के नए जेसीपी...

आईपीएस राजेश कुमार सिंह को काशी की कमान, वाराणसी के नए जेसीपी होंगे राजेश कुमार सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) डॉ. के. एजिलरसन और एटीएस के डीआईजी मनोज कुमार सोनकर समेत नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। डॉ. के. एजिलरसन को कन्ट्रोल रूम-112 का आईजी बनाया गया है। इसी तरह मनोज कुमार सोनकर को अब वाराणसी के पीएसी अनुभाग का डीआईजी बनाया गया है। वहीं
कानपुर नगर के डीआईजी/डीसीपी राजेश कुमार सिंह को वाराणसी का नया जेसीपी नियुक्त किया गया है।

आपको बताते चलें कि 2011 बैच के आईपीएस राजेश कुमार सिंह के हाथों में अब काशी की क़ानून व्यवस्था है। श्री सिंह अपने शांत मृदुल स्वभाव से केवल पुलिस महकमे में नहीं अपितु जनता के भी लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने आईपीएस राजेश कुमार सिंह की नवीन तैनाती पर उन्हें अनंत शुभकामनाएं अर्पित करते हुए ढेरों बधाई दी है। भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि आईपीएस राजेश जी जहाँ -जहाँ पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा दिए हैं, वहां के लोगों के दिलों में आज भी घर किए हुए हैं। उनके बेहतर कार्यशैली को देखते हुए शासन ने उन्हें मोक्ष नगरी व पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी की कमान सौंपी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular