ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । कुशीनगर में विश्व हिन्दू परिषद् / बजरंग दल की हुई प्रान्त योजना बैठक में नगरा निवासी व विहिप के रसड़ा पूर्व कार्याध्यक्ष दीपक गुप्ता को संगठन ने बलिया विभाग संयोजक का दायित्व सौंपा है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र व गोरक्ष प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह ने बलिया – नगरा निवासी दीपक गुप्ता को संगठन में नवीन दायित्व सौंपते हुए उन पर संगठन की मजबूती व विस्तार पर भरोसा जताया। साथ ही बलिया, रसड़ा व मऊ का संगठन की दृष्टि से विस्तार से संबंधित दिशा निर्देश दिया। वहीं दीपक गुप्ता ने नवीन दायित्व प्राप्ति पर संगठन का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने मेरे कंधों पर जो सामाजिक – देशहित की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा। समाज़, राष्ट्र व माँ भारती के लिए मैं अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा। राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर संगठन व हिन्दू समाज के लिए मैं अपने रक्त का एक -एक कण समर्पित कर दूंगा।

कार्यक्रम में 21जिलों के पदाधिकारीगण एवं प्रान्त – विभाग से प्रान्त संगठन मंत्री राजेश प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे , प्रान्त संयोजक दुर्गेश , रसड़ा जिला अध्यक्ष राजू सिंह, जिला संयोजक प्रतीक राय , बिपिन गुप्ता, सत्येंद्र यादव , अभिषेक वर्मा, अरुण सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।