ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: अब श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ का तंदुल महाप्रसाद पाने के लिए मंदिर परिसर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले दिनों में महाप्रसाद सीधे उनके घर तक पहुंचेगा। इस योजना पर महाप्रसाद निर्माण व विपणन करने वाली कंपनी अमूल की बनास डेयरी विचार कर रही है। महाशिवरात्रि पर स्विगी इंस्टामार्ट के माध्यम से देशभर के एक लाख घरों तक महाप्रसाद पहुंचाने का सफल ट्रायल किया गया था। अब कंपनी इसे नियमित रूप से शुरू करने से पहले लॉजिस्टिक्स और वितरण से जुड़ी चुनौतियों का आकलन कर रही है। इनका समाधान निकालने के बाद, महाप्रसाद न्यूनतम समय में भक्तों तक पहुंचाने की योजना लागू की जाएगी।
अभी मंदिर परिसर में ही उपलब्ध…
फिलहाल, तंदुल महाप्रसाद सिर्फ धाम परिसर स्थित अमूल काउंटर पर ही बेचा जा रहा है। हालांकि, स्विगी अपनी आपूर्ति श्रृंखला में महाप्रसाद को जोड़ना चाहता है, लेकिन कंपनी अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। पर्वों और विशेष अवसरों पर स्विगी इंस्टामार्ट की सहायता से भक्तों तक महाप्रसाद पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।
महाप्रसाद की शुद्धता और श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि…
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के अनुसार, महाप्रसाद कोई साधारण खाद्य पदार्थ नहीं है, यह करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है। इसलिए, इसे व्यावसायिक स्तर पर वितरित करने से पहले इसके सम्मान और शुद्धता की गारंटी सुनिश्चित करनी होगी। अमूल के अधिकारियों का दावा है कि महाप्रसाद छह दिनों तक खराब नहीं होगा।।।