HomeUncategorizedकल बीएचयू आएंगे सुधांशु त्रिवेदी, छात्रों को करेंगे संबोधित

कल बीएचयू आएंगे सुधांशु त्रिवेदी, छात्रों को करेंगे संबोधित

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी कल बीएचयू आएंगे। वह काशी मंथन की संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे।
स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का विषय “वन नेशन, वन इलेक्शन.न” होगा, जिसमें वे छात्रों और छात्राओं को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार और मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। इसे बीएचयू की काशी मंथन टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और इसमें बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और प्रोफेसरों के अलावा अधिवक्ता, डॉक्टर, शिक्षक और व्यापारी भी शामिल होंगे।।।*

RELATED ARTICLES

Most Popular