ब्यूरो रिपोर्ट : रवि कुमार आर्य

बलिया । अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अनिल कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को शासकीय कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
नवनियुक्त एडीएम ने कहा कि वे जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि आने वाले त्योहारों को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।