ब्यूरो : अंजनी कुमार तिवारी

बलिया। रसड़ा – परसिया नं. 2 में बहुजन समाज़ पार्टी की एक विशेष बैठक आहूत हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने दर्जनों लोगों को बसपा की सदस्य्ता दिलाई।

समाजसेवी मिथिलेश यादव, राकेश यादव, सीताराम यादव, मनोज यादव व गुड्डू यादव सहित दर्जनों ने बसपा का दामन थामा है। इस दौरान पार्टी में सम्मिलित नवीन सदस्यों ने पार्टी व समाज़ हित में कार्य करने हेतु दृढ़ संकल्प लिए। बैठक में ओम प्रकाश भारती, इंदल राम, धनंजय भारती, रामनिवास राम, यशवंत कुमार, सुमंत कुमार, पप्पू भारती व अमरेश कुमार सहित बसपा कार्यकर्ता- पदाधिकारी मौजूद रहे।
