ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी। काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थयात्री काशी का रुख कर रहे हैं, जिससे शहर की गलियां, मोहल्ले और सड़कें तीर्थयात्रियों से पट गई हैं। सोमवार को काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, खासकर विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।
गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पूरी तरह से भीड़ से भरा है। केवल सिर ही सिर नजर आ रहे हैं। गिरजाघर, नई सड़क, बेनिया मार्ग, बुलानाला, चौक और बांसफाटक जैसे प्रमुख रास्तों पर भी अत्यधिक भीड़ का दबाव बना है। गिरजाघर चौराहे से आगे बढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं। दिन चढ़ने के साथ ही अचानक भीड़ बढ़ने से मंदिर के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने और जाम छुड़ाने में जुटे रहे। सुबह 11 बजे के करीब गिरजाघर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीर्थयात्रियों को अलग-अलग मार्गों पर मोड़ने की कोशिश की, ताकि गोदौलिया-ज्ञानवापी मार्ग का दबाव कम हो सके। हालांकि, इस दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। काशी में बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस व्यवस्थाएं लाचार नजर आ रही हैं। तीर्थयात्रियों का उत्साह चरम पर है, जिससे गलियों और सड़कों पर संभलकर निकलना भी चुनौती बन गया है।।।