HomeUncategorizedदिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती

ब्यूरो रिपोर्ट : न्यूज़ हैक 24

दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। आवाज के साथ आया यह भूकंप इतना तेज था कि काफी लोगों ने इसे महसूस किया। महज कुछ सेंकेड के इस भूंकप से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों और इमारतों से बाहर आ गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। सुबह 5 बजकर 36 मिनट 55 सेकेंड पर आए इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में ही जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, इस बीच भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा, ”हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए Dial 112 पर कॉल करें।”

दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के कई शहरों में भी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भी झटके महसूस किए। बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने 7 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular