ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंगरोड़ पर शनिवार की भोर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने गश्त करके थाने लौटती पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जीप में एसओ सारनाथ समेत पुलिस टीम सवार थी, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गए।
इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा किया और सिंहपुर अंडरपास पर घेराबंदी कर ली। बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चार राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग के बीच एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

घायल बदमाश विशाल को तुरंत नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
सूचना पाकर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और शूटआउट की जानकारी ली। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल शातिर लुटेरा है और उस पर विभिन्न जनपदों के थानों में 12 केस दर्ज हैं।
