ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी में गाजीपुर-गोरखपुर हाइवे के ओवर ब्रिज पर शुक्रवार की शाम सवा छह बजे दो कार में टक्कर हो गई। आसपास के लोगों की सहायता से सभी को अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर (बिहार) निवासी बोलेरो सवार अर्जुन कुमार, विमल कुमारी, वंदना कुमारी, अंजलि कुमारी सहित आठ लोग कुंभ स्नान करने जा रहे थे। इसी दाैरान विपरीत दिशा यानी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार होंडा यूरो कार डिवाइडर फांद कर बोलेरो से जोरदार टकरा गई।
हादसे में कार सवार अमित कुमार निवासी बलिया सहित तीन अज्ञात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया, यहां डाक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर बताई है।।।