ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: महाकुंभ की भीड़ के चलते काफी दिनों से बंद चल रहे जिले के कक्षा एक से 8 तक के स्कूल 17 फरवरी से खुल जाएंगे। ऐसे में 15 फरवरी को भी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ही पढ़ाई होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश के क्रम में बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने विद्यालय संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिले के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में परिषदीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में 15 फरवरी को पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से होगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं। 17 फरवरी सोमवार से सभी कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ की जाएगी।
बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिले के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में परिषदीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में 15 फरवरी को पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से होगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं। 17 फरवरी सोमवार से सभी कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ की जाएगी।।।