HomeUncategorizedरसड़ा के नए कोतवाल होंगे विपिन सिंह, रसड़ा दक्षिणी चौकी इंचार्ज बने...

रसड़ा के नए कोतवाल होंगे विपिन सिंह, रसड़ा दक्षिणी चौकी इंचार्ज बने थानाध्यक्ष हल्दी

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त बनाए रखने व जनहित – प्रशासनिक हित में जनपद में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को मिलाकर कुल 24 पुलिस अफसरों के कार्यस्थल में फेरबदल किया है।


स्थानांतरण के क्रम में एसपी बलिया ने रसड़ा प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह को थाना गड़वार व उभाँव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को रसड़ा थाने की कमान सौंपी है। वहीं थाना रसड़ा अंतर्गत दक्षिणी चौकी प्रभारी विश्वदीप सिंह को थानाध्यक्ष हल्दी की जिम्मेदारी मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular