ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सभी जोनल अधिकारियों को उनके क्षेत्र के घाटों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्य में तीन अपर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या, राजीव कुमार राय और सविता यादव के साथ सभी जोनल अधिकारी, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता प्रकाश, कर्नल संदीप शर्मा और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भी शामिल रहेंगे। नगर निगम प्रशासन की कोशिश है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
गंगा घाटों और मंदिर मार्ग पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अतिरिक्त सफाई कर्मियों को भी घाटों पर तैनात किया गया है, जो निरंतर सफाई अभियान में लगे हुए हैं। इसके अलावा, जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि घाटों पर जल आपूर्ति सुचारू बनी रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है।

नगर निगम की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी अनियमितता न हो और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घाटों पर पूरी सतर्कता बरतें और समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जो भी समस्याएं सामने आएं, उनका तत्काल समाधान किया जा सके।।।