HomeUncategorizedघूस लेने की सहमति देने के आरोप में लेखपाल लाल साहब प्रजापति...

घूस लेने की सहमति देने के आरोप में लेखपाल लाल साहब प्रजापति निलंबित

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा तहसील अंतर्गत कार्यरत लेखपाल लाल साहब प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त लेखपाल के विरुद्ध एक ऑडियो वायरल हो रहा था। वायरल ऑडियो में आर. आर. सी. सेंटर निर्माण के सम्बन्ध में सीमांकन करने को लेकर उत्कोच देने तथा उत्कोच प्राप्त करने के सम्बन्ध में सहमति दी जा रही है। वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए रसड़ा उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने लेखपाल लाल साहब प्रजापति को निलंबित कर दिया है।

एसडीएम रसड़ा के अनुसार

वायरल ऑडियो को सुनने के बाद प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि ऑडियो में लेखपाल लाल साहब प्रजापति की आवाज है। वायरल ऑडियो को सुनने से स्पष्ट हो रहा है कि लेखपाल द्वारा अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन के एवज़ में संबंधित व्यक्ति से उत्कोच प्राप्त करने हेतु सहमति दी जा रही है। प्रकरण की प्रकृति अति गंभीर है। पदेन दायित्वों के निर्वहन के एवज़ में घूस ( उत्कोच ) प्राप्त करने की सहमति देने के आरोप में लाल साहब प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular