HomeUncategorizedवाराणसी में लाखों के गहने और नगदी समेत चोर गिरफ्तारः बंद मकानों...

वाराणसी में लाखों के गहने और नगदी समेत चोर गिरफ्तारः बंद मकानों से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

काशी। वाराणसी की वरुणा जोन पुलिस ने बंद मकानों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। शिवपुर पुलिस ने ढेलवरिया के बिछुआनाथ अखाड़ा के समीप रहनेवाले मो. इस्लाम को फैंटेसिया पार्क के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के गहनों-सामान की बिक्री के 10 लाख 44 हजार 970 रुपये, लाखों के गहने और दो मोबाइल बरामद हुए।

गुरुवार को डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने पुलिस लाइन सभागार में कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि आरोपी शिवपुर के कठवतिया में मां वैष्णो कॉलोनी से 26 जनवरी, कैंट की खुशहाल नगर कॉलोनी से 9 फरवरी को हुई चोरी में शामिल था। मो. इस्लाम अकेले ही घूमकर बंद मकानों की रेकी करता था।

मौका लगने पर दिन में ताला तोड़कर माल उड़ा देता। उसके पास से दो हार, दो कंगन, तीन मंगलसूत्र, 08 अंगूठी, एक मांगटीका, दो चेन, नथिया, कमर झुमका, बिछिया, 15 जोड़ी टप्स, सोने की माला, सोने के 5 सिक्के, चांदी के 3 सिक्के बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शिवपुर थाने के उप निरीक्षक अंकुर कुशवाहा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, रामअवतार पाल, अजय सिंह, संजय यादव, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular