HomeUncategorizedचेतगंज के लेबर चौराहे पर मिला लावारिश शव, यदि आप पहचानते हैं...

चेतगंज के लेबर चौराहे पर मिला लावारिश शव, यदि आप पहचानते हैं तो तत्काल करें सूचित

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। मृतक अज्ञात पुरुष हिन्दू उम्र करीब 75वर्ष का शव संत सुईया बाबा हनुमान मंदिर के सामने लेबर चौराहा चेतगंज थाना चेतगंज वाराणसी में लावारिश रूप में मिला है । मृतक के शव का शिनाख्त अभी तक नहीं हो सका है। वाराणसी पुलिस सहित सामाजिक लोग शिनाख्त के लिए लगातार प्रयासरत हैं। चेतगंज पुलिस के मुताबिक
अगर किसी को जानकारी होती है तो चौकी इंचार्ज चेतगंज थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी को मो. नं. 7839853211, प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी मो.नं. 9454404381 पर सूचित करें।

हुलिया शव: गोल चेहरा, गोरा रंग,लटदार लंबे सफेद बाल (जटा),लंबी सफेद दाढ़ी, आंख,नाक,कान,कद औसत।

पहनावा शव: सबसे नीचे सफेद पर गुलाबी धारीदार कुर्ता श्रग
जैसा, उसके बाद सफेद पर नीली छाप वाली कमीज,सबसे ऊपर सफेद रंग का श्रग जैसा कुर्ता, गले में रुद्राक्ष की माला । यदि आप पहचानते हैं तो कृपया तत्काल निम्न सम्पर्क सूत्र पर सूचित करें।

प्रेमलता सिंह
चौकी प्रभारी चेतगंज
थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
मो. 7839853211

RELATED ARTICLES

Most Popular