HomeUncategorizedआईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा: IIT और तकनीकी कॉलेजों के 10,000 छात्र...

आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा: IIT और तकनीकी कॉलेजों के 10,000 छात्र दिखाएंगे प्रतिभा, होंगी 30 प्रतियोगिताएं

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में अगले महीने होने वाले वार्षिक कार्यक्रम काशी यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन 7 से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें देशभर के आईआईटी, तकनीकी कॉलेजों और महाविद्यालयों के करीब 10,000 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें तकनीकी, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल होंगी।

काशी यात्रा की खासियत यह है कि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी छात्र खुद संभालते हैं। इसके लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, जो देशभर के आईआईटी संस्थानों से आने वाले विद्यार्थियों के पंजीकरण और कार्यक्रम संचालन का कार्य देख रही हैं। आयोजन से जुड़ी जानकारी के लिए 77 पृष्ठों की गाइड बुक भी जारी की गई है।

आईआईटी बीएचयू के साथ ही वाराणसी के अन्य तकनीकी कॉलेजों और यूपी कॉलेज के छात्र भी इस महोत्सव में भाग लेंगे। यूपी कॉलेज की टीम तैयारियों में जुटी हुई है और वहां के विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। राजर्षि कल्चरल क्लब की संयोजक प्रो. अंजू सिंह को इस आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

तीन दिवसीय काशी यात्रा न केवल तकनीकी नवाचारों का मंच प्रदान करेगी, बल्कि छात्रों को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे उनके समग्र विकास में मदद मिलेगी।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular