HomeUncategorizedपुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली से घायल 25 हजार का इनामी...

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली से घायल 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, साथी फरार

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: मण्डुवाडीह क्षेत्र में मंगलवार की भोर में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पहाड़ी गेट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पहुंचे दो बाइक सवारों ने बैरियर के पास पहुंचे और गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। इस पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख बाइक पर पीछे बैठा बदमाश फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसी बीच बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई।

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शातिर लुटेरे 25 हजार रुपये के इनामी गाजीपुर निवासी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई। मण्डुवाडीह थाने में उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना के बाद डीसीपी चंद्रकात मीणा और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular