HomeUncategorizedवाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आजः हाईकोर्ट के जज...

वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आजः हाईकोर्ट के जज नई टीम को दिलाएंगे शपथ

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

बनारस। वाराणसी में अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठित संगठन दि सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई टीम आज शपथ ग्रहण करेगी। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के बार सभागार में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश राम मनोहर नारायण मिश्रा नई टीम को शपथ दिलाएंगे तो बार-बेंच के संबंधों पर संवाद करेंगे।

संघ के पदाधिकारियों ने न्यायाधीशों, वकीलों और अपने समर्थकों को शपथ ग्रहण का आमंत्रण दिया। इसके अलावा सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य कई जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए। आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

शुक्रवार यानि आज बार एसोसिएशन सभागार में शाम 4 बजे दि बनारस बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण होगा। इसमें सेंट्रल बार के पदाधिकारियों, बनारस बार समेत आसपास की तहसीलों के वकील भी शिरकत करेंगे। बता दें कि दि सेंट्रल बार का चुनाव 20 दिसंबर को हुआ था और 22 दिसंबर को मतगणना के बाद नई टीम जीतकर आई थी।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे रिकार्ड मतों से जीते हैं और उनकी जीत ने कई समीकरण तय किए।

सेंट्रल बार से नवनिर्वाचित अधिवक्ता मंगलेश दुबे आज अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। उनके साथ राजेश कुमार गुप्ता महामंत्री और शहनवाज खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार कान्हा, संयुक्त मंत्री रमाशंकर प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुधा सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह सुनील, आय-व्यय निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को जीत मिली। 15 वर्ष से कम सदस्यों में आनंद पांडे, युवा अधिवक्ता लारैब फातमा, हरिकेश गुप्ता, आशीष कुमार शर्मा, आनंद पटेल और विनय जायसवाल भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन में 7157 मतदाता में से 5163 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अधिवक्ता संघ ने कुल 74 फीसदी वोट डाले, जिनसे नई टीम का चुनाव किया गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री समेत 14 पदों पर 65 प्रत्याशी मैदान में थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular