ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी:* नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे संचालित नाइट मार्केट को हटाया जाएगा। नगर निगम ने श्रेया एजेंसी को संचालित नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग और टाउनहाल पार्क के संचालन और देखरेख के अनुबंध को निरस्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, श्रेया एजेंसी के द्वारा इन स्थानों का उचित देख-रेख और समय पर निर्धारित किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसके चलते पहले ही संस्था को सुधार लाने और किराये का भुगतान समय से करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संस्था ने कोई सुधार नहीं किया। बार-बार की चेतावनियों के बावजूद संस्था ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप नगर आयुक्त ने अनुबंध निरस्त करने का आदेश दिया।

नाइट मार्केट के स्थान पर होगा सौंदर्यीकरण…
नगर निगम अब नाइट मार्केट के स्थानों पर सौंदर्यीकरण और प्लांटेशन का कार्य करेगा। इसके अलावा, उपयुक्त स्थानों पर बैठने के लिए चेयर्स और पंजीकृत वेन्डरों को उचित स्थान देने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रयास से क्षेत्र को अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की योजना है।
इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम इसके लिए ड्राइंग डिजाइन तैयार कर रहा है, ताकि यातायात की स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके।।।