HomeUncategorizedवाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजरः लंका के नगवां...

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजरः लंका के नगवां इलाके में हुई कार्रवाई, रामनगर में तीन निर्माण सील

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

काशी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को भी अवैध निर्माण के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा। नगवां करसड़ा में सात बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाट काटकर बेचा जा रहा था। वीडीए से प्लाटिंग के बाबत कोई नक्शा पास नहीं था। अवैध प्लाटिंग की सूचना पर वीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार बुलडोजर के साथ पहुंचे। मौके पर की गई बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

वीडीए ने सोमवार को सिगरा, कोतवाली समेत तीन इलाके में वीडीए से नक्शा पास कराए बिना चल रहे निर्माण कार्य को रोकते हुए सील कर दिया था। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि पब्लिक से अपील है कि ऐसे प्लाट पर अपनी जमा पूंजी न लगाएं जिसका मानचित्र वीडीए से पास नहीं हो।

रामनगर में बिल्डिंग समेत तीन निर्माण किया सील

रामनगर में डहिया लंका मैदान के समीप दो और सुल्तानपुर में बिना मानचित्र के एक अवैध निर्माण कार्य को रोक दिया। अवैध निर्माण को सील करने के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular