ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

बनारस। वाराणसी पुलिस ने रविवार की सुबह संस्कृत विश्वविद्यालय के पास से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दो को गिरफ्तार कर लिया है । चेतगंज पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा गया है। 17 जनवरी को थाना चेतगंज में पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने और दुष्कर्म करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें से पकड़ा गया एक व्यक्ति अब्दुल खालिक (38) बड़ागांव थानाक्षेत्र का रहने वाला है।
17 जनवरी को चेतगंज थाने में पीड़िता की मां ने दी थी तहरीर
इस संबंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया- पीड़िता की मां ने चेतगंज थाने पर 17 जनवरी को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कुछ लोग घुमाने के बहाने ले गए। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इस तहरीर के आधार पर थाने पर बीएनएस की धारा बीएनएस की धारा 61 (2), 64 (1), 352/351 (3) और 3/4 पाक्सो एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
ऑपरेशन चक्रव्यूह में पकड़े गए
उन्होंने बताया- पुलिस कमिशनर के निर्देश में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान संदिग्धों की चेकिंग कर रही चेतगंज पुलिस को इस मुकदमें से संबंधित दो आरोपी संस्कृत विश्वविद्यालय के पीछे चाय की दुकान पर दिखाई दिए जिन्हे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़ा गया एक आरोपी बाल अपचारी और एक अब्दुल खालिक निवासी दासेपुर थाना बड़ागांव निवासी है। दोनों को प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा की टीम ने पकड़ लिया।

प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया- पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर में से नाबालिग को बाल सुधार गृह और अन्य को जिला जेल भेज दिया गया है।