ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभामहाभिषेक 44 सालों बाद आयोजित हो रहा है। इस दौरान विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। इसमें शंकराचार्य विधुशेखर समेत 500 से अधिक संत शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की उम्मीद है। भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है।
विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट यूनिट टू में कुंभामहाभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा संस्कार महोत्सव को लेकर चर्चा हुई। इसमें स्वागत समिति एवं आयोजन समिति का गठन हुआ काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी के अनुसार प्रयागराज से शंकराचार्य के काशी आगमन के लिए मोहनसराय, मंडुवाडीह, महमूरगंज चौराहे और श्रृंगेरी मठ में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।
शंकराचार्य सनातन धर्म इंटर कालेज में 31 जनवरी की शाम पहुंचेंगे। वहां से डमरू दल, शंखनाद, शहनाई वादन और चारों वेदों के पारायण के साथ वह अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश करेंगे। वहां शंकराचार्य मां अन्नपूर्णा का पूजन करेंगे।।।