ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

बनारस। वाराणसी के बड़ागांव में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी। मंगलवार सुबह प्रतिमा टूटी देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा काटा। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीण पुलिस के पहुंचने तक नारेबाजी करते रहे, आश्वासन देकर पुलिस ने सभी को शांत कराया। हालांकि अभी तक प्रतिमा तोड़ने वालों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके बाद प्रधान से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्रतिमा टूटने को लेकर संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा लच्छीरामपुर में पंचायत की भूमि पर बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दलित बस्ती के कई कार्यक्रम भी आंबेडकर चबूतरे पर होते थे। मंगलवार सुबह ग्रामीण आंबेडकर चबूतरे पर पहुंचे तो बाबा साहब की प्रतिमा टूटी मिली, इसकी जानकारी होने पर गांव के एक सैकड़ा लोग पार्क में जुट गए और प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध जताया।
एकजुट हुए ग्रामीणों ने रोष जताते हुए आसपास के गांव के लोगों को भी घटना की सूचना दी और मौके पर बुलाया। ग्रामीणों आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में अनेई – बाबतपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी की, पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए केस दर्ज करने और नई प्रतिमा लगाने की मांग की। सड़क पर एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर सभी को शांत किया।