ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। संस्था संत कवर राम सिंधी युवा समिति समाज सेवा के अपने 18 वर्ष पूरा होने के बाद इस बार 19 दायित्व ग्रहण समारोह 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को होटल में मनाया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शिव शांति आश्रम लखनऊ से पधारे साई हरीश लाल साहेब व विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में हम सभी के बीच रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे श्री चंद काठेला दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तत्पश्चात वर्तमान अध्यक्ष पवन साजिदा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी को अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सत्र 2024 के साल भर के हुवे कार्य की जानकारी वर्तमान सचिव संजय टहलनी व वर्ष भर का लेखा जोखा वर्तमान कोषाध्यक्ष विक्की रूपरेला जी ने दिया।

मुख्य वक्ता श्री चंद काछेला जी जिन्होंने बताया कि ईश्वर भक्ति मैं रहकर सच्ची सेवा के कार्य कैसे करने चाहिए। वही मुख्य अतिथि श्री साई हरीशलाल साहिब जी ने सभी को आशीर्वाद दिया। संस्था के संस्थापक चंदन रुपानी जी ने सत्र 2025 के लिए अध्यक्ष के रूप में जय लालवानी, सचिव पद पर सुनीत रामनानी, कोषाध्यक्ष पद के रतन राजवानी और संस्था के करीब 45 सदस्यों के संचालक मंडल को शपथ दिलवाई।

इस बार संस्था में बने 12 नए सदस्यों को संस्था के संरक्षक जगदीश पेशवानी जी ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन नरेश बदानी व दीपक वासवानी जी ने किया। संस्था का परिचय संस्था के संरक्षक मनोज लखमानी जी कराया व कार्यक्रम को मुख्य रूप देने में विजय राजवानी, कमल हरचानी, दिलीप आहुजा, धर्मेन्द्र सेहता, सुनील वाध्या व् कार्यक्रम संयोजकों राकेश वलेचा, धर्मेंद्र शीतलानी, दिनेश दौलानी, नवीन सचदेवा, की अहम भूमिका रही।