ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

चंदौली। जनपद के चहनिया ब्लॉक स्थित बलुआ गंगा घाट पर जल्द ही जल पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होगा। शासन ने इसके लिए 1.03 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। अब बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर जल पुलिस के लिए एक स्थायी चौकी का भवन बनेगा, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।
गंगा घाट पर जल पुलिस चौकी बनने से स्नान के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। विशेष रूप से त्योहारों और मेलों के दौरान जब गंगा तट पर भारी भीड़ जमा होती है, यह चौकी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
चहनिया ब्लॉक का बलुआ घाट गंगा के पूरब से पश्चिम की ओर बहता है और यह कई सनातनी पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, भीमसेनी एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा जैसे पर्वों पर भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। अब जल पुलिस चौकी के निर्माण से इन पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा।
जल पुलिस चौकी का निर्माण सिर्फ पर्वों के दौरान ही नहीं, बल्कि बाढ़ जैसी आपदाओं के समय भी स्थानीय लोगों के लिए सहायक साबित होगा। पहले धन की कमी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन अब धनराशि जारी होने के बाद काम जल्द ही शुरू होगा।
आपको बता दें कि प्रमुख समाजसेवी, लेखक – पत्रकार डॉ. अरविंद पांडेय ने जल पुलिस चौकी के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया था। उनका कहना है कि इस चौकी के बनने से न केवल गंगा में डूबने की घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में भी एक बड़ा सुधार होगा।