HomeUncategorizedघर के बरामदे से खड़े होकर दो बहनें देख रहीं थीं झगड़ा,...

घर के बरामदे से खड़े होकर दो बहनें देख रहीं थीं झगड़ा, छज्जा के साथ दोनों गिरीं नीचे, मौत

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

काशी। वाराणसी में जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके में रविवार देर बारजा (छज्जा) गिर गया। इससे बड़ी बहन की मौत हो गई। जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बहनें बरामदे के बारजा (छज्जा) में खड़े होकर बाहर हो रहे झगड़े को देख रहीं थीं। इसी दौरान हादसा हो गया।

सरैया स्थित पक्का महाल इलाके में जफर अली का वर्षों पुराना मकान है, जिसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है। रविवार की देर रात जफर अली के मकान के नीचे कुछ युवक विवाद कर रहे थे। शोर सुन जफर अली की बेटी रेशमा (18) और जिकरा (16) दूसरे मंजिल के बरामदे पर आ गईं।

अचानक से बारजा भरभरा कर गिर गया। मलबे के साथ दोनों लड़कियां भी नीचे गिर गईं। हादसे के बाद परिवार के साथ आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने रेशमा और जिकरा को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular