HomeUncategorizedवाराणसी कमिश्नरेट के 10 मंजिला TWIN TOWER को मंजूरी

वाराणसी कमिश्नरेट के 10 मंजिला TWIN TOWER को मंजूरी

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय लखमानी


वाराणसी में विकास भवन के सामने मौजूद मंडलीय कार्यालय की नई दस मंजिला बिल्डिंग को योगी सरकार की व्यय वित्त समिति ने हरी झंडी दे दी है। 10 मंजिला ट्विन टॉवर के निर्माण का कार्य वर्ष 2025 में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित ट्विन टॉवर की आधारशिला रख सकते हैं।

चार जिलों से आते हैं लोग…

वाराणसी मंडल से चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी जिला जुड़ा है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग वाराणसी आते हैं। आबकारी, उद्योग समेत अन्य मंडलीय कार्यालय शहर के अलग अलग स्थानों पर हैं। इसके चलते मंडलीय विभागों में जाने के लिए अलग अलग स्थानों पर की भागदौड़ पब्लिक को करनी पड़ रही थी।

वाराणसी में कमिश्नर रहे दीपक अग्रवाल ने वर्ष 2021 में मंडलीय कार्यालय के लिए प्रस्ताव तैयार कराया और शासन में मंजूरी को भेजा। योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को सौंपी।
वीडीए ने 10 मंजिला ट्विन टॉवर बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करने के बाद इसे शासन में वित्तीय मंजूरी के लिए भेजा था। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण को शासन की व्यय वित्त समिति से अनुमोदन हासिल हो गया है।

ये होगी खासियत…

एकीकृत मंडलीय कार्यालय यानि नए ट्विन टॉवर में दो बेसमेंट, कोर्ट, अधिवक्ता चैंबर, मंडल से 59 ऑफिस, कांफ्रेंस हाल, सभी फ्लोर पर एक कॉमन मीटिंग रूम, नेशनल बैंक की ब्रांच, कैफ़ेटेरिया समेत अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular