ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस वृहद स्तर के मेले में देशभर की 300 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।
प्रतिभागी कंपनियां देंगी रोजगार का अवसर…
रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारुति सुजुकी, फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, जेके सीमेंट, स्वीगी, होटल ताज ग्रुप और अन्य नामी कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां ₹1,80,000 से ₹6,00,000 तक के वार्षिक पैकेज पर युवाओं की नियुक्ति करेंगी। रोजगार मेले में दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए भी रोजगार की विशेष व्यवस्था की गई है।
सीडीओ और एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण…
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने रविवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि कंपनियों और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा…
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। अब तक 17,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है। यह सेवा निःशुल्क है। किसी भी सहायता के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है।।।