HomeUncategorizedअन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को एक और नए द्वार...

अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को एक और नए द्वार की सुविधा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी। माँ अन्नपूर्णा के मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को एक और नए द्वार की सुविधा मिलेगी। मंदिर प्रबंधन ने महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर में ढुंढिराज गणेश द्वार के साथ ही कालिका गली के रास्ते से भी प्रवेश दिया जाएगा।फिलहाल श्रद्धालु इस मार्ग का इस्तेमाल केवल अन्नक्षेत्र में प्रवेश के लिए करते हैं।


महाकुंभ के दौरान काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में प्रवेश के लिए कालिका गली मार्ग को तैयार किया जा रहा है। ढाई से तीन फीट चौड़े रास्ते को अन्नपूर्णा मंदिर परिक्षेत्र में छह से सात फीट चौड़ा किया जाएगा। मंदिर क्षेत्र की दीवार को गिराकर रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। इससे अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को दो रास्ते मिलेंगे।
अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं को सिर्फ ढुंढिराज गणेश मार्ग से ही प्रवेश दिया जाता था। मां अन्नपूर्णा के अन्नक्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु कालिका गली के संकरे रास्ते से होकर पहुंचते थे।


मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी। इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने प्रवेश के लिए दो रास्ते तैयार करने की योजना बनाई है। इसके लिए कालिका गली वाले रास्ते से भी श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। गली होने के कारण उसकी चौड़ाई ढाई से तीन फीट है। मंदिर के क्षेत्र में पड़ने वाले रास्ते को छह से सात फीट चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए दीवाल को हटाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular