ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 हजार रुपए के इनामिया गैंगस्टर धीरेंद्र कुमार यादव उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया। आरोपी को पड़ाव चौराहे से गिरफ्तार किया गया। वह मिर्जापुर जिले के चकरपानपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी का निवासी है।
गिरफ्तार गैंगस्टर धीरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ मुगलसराय और वाराणसी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर चंदौली और आसपास के जनपदों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी आशीष मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, अतुल सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, राणा प्रताप सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, और रामानंद यादव शामिल थे।