ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर दून एक्सप्रेस से लावारिस हालत में कछुए बरामद किए गए। दो बैग में 35 कछुए रखे गए थे। रेलवे सुरक्षा बलों के साथ ही वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है। बरामद कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
जीआरपी और आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म नंबर चार पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दून एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लावारिस हालत में दो बैग रखे मिले। इस पर रेलवे सुरक्षाबलों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित कछुए रखे थे। दो बैग से 35 कछुए बरामद किए गए। जीआरपी ने तत्काल उन्हें कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दून एक्सप्रेस से प्रतिबंधित कछुए बरामद किए गए। दो बैग में 35 कछुए बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। कछुओं का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के साथ ही दवा के लिए किया जाता है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तस्कर चेकिंग के दौरान कछुए छोड़कर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। टीम में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक धनंजय मिश्रा, हेड कांस्टेबल अहमद नवाज, अश्वनी कुमार सिंह, सत्यप्रकाश, दिनेश कुमार और कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह शामिल रहे।।।