HomeUncategorizedमुगलसराय में 31 बेजुबान जानवरों को पुलिस ने बचाया, दो को भेजा...

मुगलसराय में 31 बेजुबान जानवरों को पुलिस ने बचाया, दो को भेजा जेल

ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली। मुगलसराय के अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 बेज़बान जानवरों को मौत के मुंह से बचा लिया और इस अपराध में लिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना का विवरण

अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 31 बेजुबान जानवर एक कंटेनर ट्रक में क्रूरता से लादे गए हैं और उन्हें कहीं भेजा जा रहा है। पुलिस टीम ने इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए NH-19 हाईवे स्थित सिंघी ताली पुल पर घेराबंदी की और कंटेनर ट्रक (नंबर UP 21 CN 4064) को रोका।

ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 31 बेज़बान जानवरों को लादा गया पाया गया, जिन्हें अत्यधिक क्रूरता के साथ ट्रक में ठूस-ठूस कर रखा गया था। पुलिस ने कंटेनर को सीज कर इन जानवरों को मुक्त कराया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

इस अपराध में लिप्त शरीफ (पुत्र फज्ले अहमद, निवासी नरखेड़ा, थाना मुण्डा पाण्डेय, जनपद मुरादाबाद) और खलासी सानूर खान (पुत्र फिरोज खान, निवासी बाबरपुर, थाना अजीतमल, जनपद औरैया) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मु.अ.सं. 343/2024 के तहत धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उ.नि. अनन्त कुमार भार्गव (चौकी प्रभारी लौंदा), हे0का0 कमलेश पाण्डेय, का0 दीपक यादव, का0 शैलेन्द्र यादव-2, और का0 अनन्त सिंह शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular