HomeUncategorizedरथयात्रा-गुरुबाग मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 18 मीटर चौड़ी होगी सड़क, अतिक्रमण पर...

रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 18 मीटर चौड़ी होगी सड़क, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: रथायात्रा-गुरुबाग मार्ग 18 मीटर चौड़ा होगा। सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। वर्तमान में सड़क 10 मीटर चौड़ी है। जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। सड़क चौड़ी होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

वीडीए उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क के मध्य बिंदु से नौ मीटर दाईं ओर और नौ मीटर बाईं ओर सड़क को समान रूप से विस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीच में आने वाले अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को चिह्नित कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के माध्यम से हटाया जाए।

चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा। अति सघन यातायात वाले इस क्षेत्र में अधिक चौड़ी सड़क बनने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इससे लंका से बीएचयू की दूरी तय करने में समय कम लगेगा और स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की उम्मीद है।

वीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की मदद ली जाएगी। पहले चरण में अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को मौका दिया जाएगा। चेतावनी के बावजूद जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular