HomeUncategorizedरसड़ा में होगा जिला पत्रकार सम्मेलन व विचार गोष्ठी, कई जनपदों के...

रसड़ा में होगा जिला पत्रकार सम्मेलन व विचार गोष्ठी, कई जनपदों के पत्रकारों का होगा जमघट : मतलूब अहमद

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। पत्रकारों के हक़ – सुरक्षा व सम्मान के लिए अनवरत आर -पार की लड़ाई लड़ने वाला देश व प्रदेश का लोकप्रिय पत्रकार संगठन प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में बलिया के रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन होना तय है। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के रसड़ा तहसील अध्यक्ष जनाब मतलूब अहमद ने बताया कि प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से 18 दिसंबर को जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शालीमार मैरिज हॉल, भगत सिंह रोड, रसड़ा में आयोजित होगा। जहाँ बलिया सहित आस -पास के जनपदों के पत्रकारों का जमघट लगेगा। अध्यक्ष मतलूब अहमद ने सभी पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने में सहयोग करें। कहा कि यह सम्मेलन पत्रकारिता जगत के लिए विचार-विमर्श का एक बड़ा मंच साबित होगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिससे पत्रकारों और अधिकारियों के बीच संवाद का बेहतर अवसर मिलेगा। सम्मेलन को लेकर पत्रकारों में उत्साह देखा जा रहा है।

मुख्य रूप से ये लोग रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता शामिल होंगे।विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण, बिहार के प्रो. हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रो. लल्लन सिंह, और शब्दिता पत्रिका के संपादक डॉ. कमलेश राय शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular