ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पूर्वांचल कम्प्यूटर शिक्षण सेवा संस्थान में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय उत्पाद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को खादी वस्त्रों की बनावट और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग उठा सकते हैं।
लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जानकारी
कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है। इनमें खादी ग्रामोद्योग और माटीकला बोर्ड द्वारा ऋण सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोग विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे खनिज आधारित, कृषि आधारित, वस्त्र उद्योग, सेवा उद्योग आदि में अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।
उद्योग स्थापित करने के लिए योजना
गिरजा प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों से अपील की कि वे उद्योग के बारे में गंभीरता से विचार करें और योजनाबद्ध तरीके से अपनी इकाई स्थापित करें, ताकि वे अपने उद्योग में सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड का देशी कलाओं के विकास और रोजगार सृजन में बड़ा योगदान है। ऐसे में लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की तलाश करने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राममनोहर यादव, पूर्वांचल कम्प्यूटर शिक्षण सेवा संस्थान के प्रबंधक रामचंद्र यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।