HomeUncategorizedवाराणसी में विवाद में लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, ट्रॉमा सेंटर...

वाराणसी में विवाद में लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, ट्रॉमा सेंटर पहुंचते तोड़ा दम, परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार की रात विवाद के बाद हमलावरों ने लोडर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक को घेरकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिल्मी स्टाइल में उसे तीन गोलियां मारी। सिर और सीने से खून बहने के बाद उसकी मौत पर चिल्लाते हुए फरार हो गए। वारदात की सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने खून से लथपथ हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुरेश राजभर (34) को मृत घोषित कर दिया।

युवक की हत्या की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और एक दूसरे से लिपटकर रोते बिलखते नजर आए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, वहीं पुलिस ने सिगरेट और शराब के लिए विवाद को मुख्य वजह माना है।

पुलिस के अनुसार, भेलपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी सुरेश राजभर (34) पुत्र राजनाथ लोडर चालक था और एक व्यापारी का ऑटो चलाता था। वह काम से लौटकर मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ देर रात तक बैठता था और उसके साथ शराब सिगरेट भी पीता था। गुरुवार को रात 11 बजे के आसपास सुरेश अपने आठ-दस लोगों के साथ घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर बैठा था, इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद में सुरेश दोस्तों से भिड़ गया और सभी एकजुट हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। पहले सभी ने मिलकर सुरेश को जमकर पीटा।

इसके बाद हमलावरों ने लोडर चालक को गोली मार दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ 3-4 राउंड फायरिंग की। पहले गोली सुरेश की कनपटी में सटाकर मारी, गोली लगते ही वह जमीन पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा, इसके बाद उसके सीने में दो गोलियां मारी। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और इसके बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

हमलावर सभी उसी मुहल्ले के निवासी हैं और घर से महज 50 मीटर दूर गली में वारदात को अंजाम दिया है। गोली चलने के बाद आसपास के लोग जुटे और परिजनों को इसकी सूचना दी। मुहल्ले वालों ने थाना पुलिस और डायल 112 पर युवक की हत्या किए जाने की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular