ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: प्रमुख कार्यकारी निदेशक/संरक्षा रेलवे बोर्ड संजय मिश्रा ने पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन और वाराणसी जंक्शन पर स्थित क्रू लॉबी का संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेफ्टी निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर विस्तार, रूट रिले इंटरलाकिंग पैनल, शेड्स आदि का जायजा लिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं में सुधार कार्यों की प्रगति देखी। साथ ही जरूरी निर्देश दिए।
निदेशक ने बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण करते हुए स्टेशन के विस्तार, रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल, परिचालन व्यवस्था, प्लेटफॉर्म शेड्स, और यात्रियों की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेज, और यात्री सुविधाओं में सुधार कार्यों की प्रगति को परखा और इन पहलुओं पर सराहना की। बनारस स्टेशन के बाद श्री मिश्रा ने वाराणसी जंक्शन स्थित पूर्वोत्तर रेलवे की क्रू लॉबी का निरीक्षण किया। उन्होंने लोको पायलट के ड्यूटी और विश्राम घंटों, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता, और मैनुअल साइन-ऑन तथा साइन-ऑफ प्रक्रियाओं का गहन निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाओं को सही पाए जाने पर उन्होंने रेलवे कर्मचारियों की प्रशंसा की।
इस दौरान उन्होंने संरक्षित रेल संचालन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि रेलवे का प्राथमिक उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से इन व्यवस्थाओं को बनाए रखने पर जोर दिया। श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान यात्री सुख-सुविधाओं और संरक्षा के लिए चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेंद पाल, मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अजय ऋषि, मुख्य क्रू नियंत्रक सुरेंद्र एच यादव आदि मौजूद रहे।।।