HomeUncategorized42 दिन से धरना, तालाबंदी -पुतला दहन फिर भी अधिवक्ताओं के हाथ...

42 दिन से धरना, तालाबंदी -पुतला दहन फिर भी अधिवक्ताओं के हाथ खाली, मांगों पर अबतक कोई सार्थक पहल नहीं

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रजिस्ट्री कार्यालय को रसड़ा तहसील भवन में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर 42 वें दिन बुधवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना-प्रदर्शन किए तथा जिला प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई भी सार्थक पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन का पुतला लेकर देर तक नारेबाजी करने के पश्चात तहसील परिसर में पुतला दहन किया और चेताया की यदि जनपद के अन्य तहसील परिसरों में रजिस्ट्री कार्यालय हैं तो फिर रसड़ा में अब तक क्यों नहीं जबकि मुंसफ तिराहे पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर होकर जमींदोज होने की दहलीज पर पहुंच चुका है किंतु जिला प्रशासन अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular