ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में कार वाली चरखी का राड टूटने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग चरखी की सवारी कर रहे थे। घायलों को तुरंत पुलिस ने अपनी कार में बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बलिया के ददरी मेले में लोग कार वाली चरखी पर बैठने के बाद आनंद ले रहे थे। अचानक चरखी का राड एक-एक कर टूटने लगा, जिससे सवार लोग गिरकर घायल हो गए। इस हादसे में प्रियंका (25 वर्ष) पत्नी रुद्र प्रताप, राजवीर (6 वर्ष) पुत्र राजीव और अंकित (26 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर घायल हो गए।
घायल अंकित ने बताया कि वे ददरी मेला घूमने आए थे और कार वाली चरखी पर टिकट लेकर सवार हुए थे। चरखी चलते समय अचानक राड टूटने से तीनों घायल हो गए। अंकित ने यह भी बताया कि मेला में कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिससे घायलों को उपचार में परेशानी आई। फिर, पुलिस ने अपनी कार में बैठाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा।
इस हादसे के बाद मेला में मेडिकल सुविधा की कमी पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में काफी समय लगा। पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद उनका इलाज जारी है।