ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : गौरव गुप्ता
चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने मुगलसराय कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल अमित सिंह और आकाश सिंह को निलंबित कर दिया। आरोप है कि रात्रि में पैथर ड्यूटी में तैनाती के दौरान दोनों पुलिस कर्मियों के द्वारा लापरवाही किया गया। वहीं उनके तैनाती वाले इलाके के एक घर में चोरी की बड़ी घटना हो गई। ऐसे में एसपी ने दोनों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया हैं।आपको बता दें कि 19 नवंबर की रात को हौसला बुलंद चोरों ने मुगलसराय कोतवाली के काली महाल मोहल्ले के एक घर में घुसकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने पीएनबी बैंक के कर्मचारी पप्पू के घर से चार लाख रुपए की नकदी और 20 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई
इसी मामले को लेकर एसपी आदित्य लांग्हे काफी सख्त दिख रहे हैं। वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया हैं। हालांकि चोरी की घटना वाले इलाके में पैंथर ड्यूटी में कांस्टेबल अमित सिंह तथा आकाश सिंह को तैनात किया गया था। लेकिन घटना के बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की।एसपी ने कॉन्स्टेबल अमित सिंह और आकश सिंह को निलंबित कर दिया हैं। इसके अलावा दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया हैं। उन्होंने बताया कि तैनाती के दौरान ड्यूटी में लापरवाही पर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया। क्योंकि क्षेत्र में ड्यूटी करने के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं हैं।