ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन और अभिषेक कर प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की। इसके बाद मणिकर्णिका घाट पर सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। सीएम सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम शनिवार की सुबह पहले कालभैरव मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के महंत और पुजारियों ने उनका स्वागत किया। सीएम ने काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक और पूजन किया। सीएम दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबतपुर हवाईअड्डे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी की। इसके बाद नमो घाट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री संग सीएम ने क्रूज पर सवार होकर काशी की देव दीपावली देखी। उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।।।