ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। रसड़ा रामनाथ नगर कॉलोनी में स्थित लाइब्रेरी, लार्ड चीफ लाइब्रेरी में गुरुवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस मौके पर बच्चों के द्वारा लाइब्रेरी परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी के छात्र -छात्राओं ने अपने शानदार कला प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र -मुग्ध कर दिया। लाइब्रेरी के डायरेक्टर अमर श्रीवास्तव ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू जी को बच्चों से काफी लगाव था। वह बच्चों से काफी प्यार करते थे। इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कह पुकारते थे। कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य का निर्माण करते हैं। ये कहावत कहीं ना कहीं सच होती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि अपने क्षेत्र के छात्र -छात्राओं ने अपनी जिद, जुनून और हुनर के बल बूते विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है।
आपको बताते चलें कि लार्ड चीफ लाइब्रेरी में विगत दिनों हुए परीक्षा का परिणाम बाल दिवस के दिन ही घोषित किया गया। परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के अनुसार पुरस्कार वितरित कर उनके आत्मबल को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान लाइब्रेरी के संरक्षक रिटायर्ड सूबेदार मेजर अरुण कुमार श्रीवास्तव जी, रेल मंडल के जोनल सलाहकार डॉ नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी गौतम सिंह व कृष्णा पांडे के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। संचालन लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी के डायरेक्टर अमर श्रीवास्तव ने किया।