HomeUncategorizedकचहरी में लगा टीन शेड, होगा इंटरलॉकिंग का काम, राज्यमंत्री ने किया...

कचहरी में लगा टीन शेड, होगा इंटरलॉकिंग का काम, राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को कचहरी परिसर में विधायक निधि योजना के अंतर्गत जनसुविधा हेतु निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वर्ष 2023-24 के तहत 23.42 लाख रुपये की लागत से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया। वहीं वर्ष 2024-25 के तहत 19.15 लाख रुपये की लागत से टीन शेड के नीचे इंटरलॉकिंग कार्य की नींव रखी।

इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि टीन शेड और इंटरलॉकिंग के निर्माण से कचहरी में अधिवक्ताओं और आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे न सिर्फ अधिवक्ताओं को सहूलियत होगी, बल्कि कचहरी आने वाले नागरिकों को भी राहत मिलेगी।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरली सिंह, महामंत्री सूर्यनाथ त्रिपाठी, बनारस बार अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कई अधिवक्तागण, पार्षदगण मौजूद रहे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular