HomeUncategorizedकैंट स्टेशन से 47 लाख नकदी पकड़ी गई, हवाला का पैसा होने...

कैंट स्टेशन से 47 लाख नकदी पकड़ी गई, हवाला का पैसा होने का शक, जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट स्टेशन पर सोमवार देर शाम जीआरपी ने 47 लाख रुपये के साथ एक युवक को हिरासत में ले लिया। वह रुपये लेकर दून एक्सप्रेस से हावड़ा जाने की तैयारी में था। देर रात तक आयकर और एटीएस की टीम उससे पूछताछ में जुटी थी। लेकिन वह पैसों का लेखा- जोखा उपलब्ध कराने में नाकाम रहा। पुलिस के अनुसार बरामद रुपये हवाला के हो सकते हैं। चौक स्थित गोला गली निवासी पंकज वर्मा ऊर्फ शिवकुमार 47 लाख रुपये एक बैग में लेकर हावड़ा जाने के लिए कैंट स्टेशन पहुंचा था। वह प्लेटफार्म नंबर आठ के पश्चिमी छोर पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठा था।

गश्त करने वाले जीआरपी सिपाहियों की निगाह उस पर पड़ी। शक के आधार पर उन्होंने बैग खोलकर देखा तो अंदर पांच-पांच सौ रुपये के नोटों का बंडल था। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने युवक से पैसों का विवरण मांगा। गोलमोल जवाब मिलने पर उन्होंने उसे हिरासत में लेकर इसकी सूचना एटीएस और आयकर विभाग को दी। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पैसे को कब्जे में ले लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular